इस ब्लॉग को मैंने,देश के उन लाखों गावों के खोजी ब्लोगरों के रिपोर्ट पर चालू करने का सोचा है ,जिसमे भारत के गावं के असल देशभक्त , इस देश के असल गद्दारों और लुटेरों के बारे में सोचना और उनसे देश और समाज को बचाने के लिए लिखना शुरू कर देंगे /
मै इस दिशा में अन्य ब्लोगरों के सहयोग से लगातार प्रयास कर रहा हूँ / आप लोग दुआ कीजिये और तब तक इंतजार कीजिये / अगर कोई इस ब्लॉग के लिए असल मुद्दों पर लिखना या हमसे सही मायने में ,देश हित के लिए जुड़ना चाहता है ,तो मुझसे सम्पर्क कर सकता है /