भारत के लाखों गावों में रहने वाले असल देशभक्त जिस दिन जाग उठेंगे ,उस दिन इस भारत का भाग्य जाग उठेगा / आइये मिलकर भारत के भाग्य को सवारें /
*रेल से यात्रा करना है तो इस साईट को सहायता के लिए देखें*
गुरुवार, 24 जून 2010
मानसून की पहली दस्तक में बाढ़ की झलक......
दिनांक-22/06/10 को शाम करीब चार बजे रातो नदी में आये बाढ़ का कहर भिट्ठा OP से नेपाल भंसार कोजोड़ने वाली पथ को बुडी तरह अवरुद्ध कर दिया साथ ही भिट्ठा गांव के कुछ हिस्से को खासकर वार्ड नंबर पाँच औरनबका पोखर में पानी घुस जाने से वहां का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है |जिले के डीएम,प्रखंड विकाशपदाधिकारी और बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण आधिकारियों से अपील और आग्रह है की ऐसा कोई ठोस व्यवस्था करेंजिससे आगे किसी प्रकार की भयंकर तबाही को रोका जा सके ,क्योंकि अभी पूरा मानसून बाँकी है |
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आप अपने विचार से देश और समाज को एक नयी दिशा दे सकते हैं ...